ऋषिकेश- गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति करेगी मां भद्रकाली में सत चंडी महायज्ञ ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ने आगामी जनवरी माह में भद्रकाली मंदिर में सत चंडी महा यज्ञ करने का निर्णय लिया है। रविवार को ढालवाला स्थित होटल चंद्रा पैलेस पैलेस में समिति के अध्यक्ष आशाराम व्यास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभी सदस्यों द्वारा क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए आगामी जनवरी माह में मां भद्रकाली मंदिर में शतचंडी यज्ञ करने का निर्णय लिया। इसके अलावा बैठक में आगामी जनवरी माह में गढ़भूमि लोक संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में चर्चा की गई । बैठक में समिति के महासचिव विशाल मणि पैन्यूली, सुनीलदत्त थपलियाल ,सुरेंद्र सिंह भंडारी, गजेंद्र सिंह कंडियाल, धनीराम बिंजोला, महिपाल बिष्ट, रवि नौटियाल, निर्मला शर्मा, निर्मला उनियाल आदि मौजूद थे।