ऋषिकेश- नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने मनाया निर्धन बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन बच्चों के साथ दीपावली त्योहार मनाया। इस मौके पर ट्रस्ट की संस्थापक नीरजा गोयल की ओर से करीब 100 गरीब बच्चों को ट्रस्ट की ओर से गिफ्ट पैकेट बांटे गए। इसके साथ ही जिन बच्चों के पास कपड़े नहीं थे उन्हें पहनने के कपड़े दिए गए l इस दौरान ट्रस्ट की ओर से दीपावली त्योहार पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा निर्मित दीयों को खरीदने और लोकल फोर वोकल में सहयोग करने की लोगों से अपील भी की गई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वैसे ही देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इसके चलते दीपावली त्योहार को सादगी से घर पर ही रहकर मनाना होगा हमें स्थानीय लोगों की ढाल बनकर उन्हें रोजगार भी देना है, इसके लिए दीपावली में स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित दीयों, गणेश, लक्ष्मी की मूर्तियों को खरीदना होगा इससे उनकी आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा l इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों ने परशुराम चैक स्थित शांतिनगर क्षेत्र व आसपास की झुग्गी झोपड़ियों के करीब 100 बच्चों के साथ दीपावली पर्व भी मनाया। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्यों ने सभी बच्चों को उपहार बांटें। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से बच्चों को आतिशबाजी से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर ट्रस्ट की सह संस्थापक नुपूर गोयल, सदस्य मनीष अग्रवाल, कमल, गीता, दिवाकर, अमित जायसवाल, पंकज गुप्ता, विपिन, ध्रुप बंसल, आचार्य संतोष आदि मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News