ऋषिकेश- हिंदू जागरण मंच ने फूंका उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन का पुतला।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – हिंदू जागरण मंच ने ऊधमसिंह नगर में अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को जबरन रोड से उठाकर राइस मिल में ले जाने मारपीट करने तमंचा लगाकर धमकाने का विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका।
बृहस्पति वार को नगर अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीजीबीआर चौक पर एकत्रित होकर उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर को प्रथम रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र हरफूल सिंह जो कि अनुसूचित समाज का व्यक्ति हैं उसने अशरफ अली के विरुद्ध जबरन सड़क पर घेर कर रोकने तथा गाड़ी में तोड़फोड़ कर जबरन अपनी राइस मिल मैं ले जाने तमंचा दिखा कर धमकाने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का मुकदमा दर्ज किया किया था l लेकिन पहले दिन से ही पुलिस का व्यवहार आरोपियों को बचाने वाला रहा प्रथम सूचना रिपोर्ट में एससी एसटी एक्ट ना लगाना आरोपियों की सुविधा अनुसार जांच अधिकारी बदलना इसका प्रमाण है l रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उच्च न्यायालय द्वारा आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त होने के बाद भी आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है l मंच अनुसूचित जाति पर हो रहे इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक विरोध जारी रहेगा।
पुतला फूंकने वालों में संजू प्रेम सिंह बिष्ट, निखिल बर्थवाल, हर्षित धीमान, अनुराग डिमरी, शंकर बर्थवाल, नीरज कुमार ,आशु रावत, आशुतोष तिवारी ,अनूप नौटियाल, राहुल कुमार ,आकाश थापा, शुभम चौहान ,जयदीप रावत आदि मौजूद थे।