ऋषिकेश- नगरपालिका मुनिकीरेती ढालवालास्वछता अभियान के तहत 3 टन कूड़े का किया निस्तारण।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती, नमामि गंगे, स्वच्छ भारत मिशन और गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवशीय स्वछता अभियान संपन्न हो गया है l इस मौके स्वयं सेवियो की ओर से आस्था पथ जानकी सेतू से ओमकारानंद घाट के आस-पास की जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया इस दौरान लगभग 3 टन कूड़ा एकत्रित कर निस्तारण के लिए भेजा गया l इसके साथ ही अस्थापथ व स्नानघाट पर जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया और लोगों से गंगा घाटों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया गया l गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के संरक्षक चंद्र पोखरियाल ने कहा कि जहां आज पूरा भारत स्वच्छता अभियान पर जोर दे रहा है वही हम लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि हम अपने घर में घर के आसपास हो रही गंदगी को भी स्वयं साफ रखें l इस मौके पर मां गंगा की अविरल धारा को निरंतर स्वच्छ और निर्मल रखने का संकल्प लिया गया l नगर पालिका परिषद मुनी की रेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अधिशासी अधिकारी बद्रीश प्रसाद भट्ट ने कहा कि नगर पालिका परिषद स्वच्छ भारत मिशन नमामि गंगे एवं गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता कार्यक्रम चला रही है इसका मुख्य उद्देश्य मां गंगा की अविरल धारा को निरंतर स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए लोगों को जागरूक करना है। इस दौरान नुक्कड़ नाटकों व नृत्य नाटिका के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अधिशाषी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के समिति के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल, गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष दिनेश डबराल ,महामंत्री पंडित रवि शास्त्री, सभासद सुभाष चौहान , हरि स्वरूप उनियाल, वीरेंद्र सिंह चौहान रोहित गोदियाल राजू थलवाल,रोहित, कौशल चौहान,अर्चित पांडे, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, दीपक कुमार जे.बी.बी. टेक्नोक्रेट से दिनकर,प्रमोद, जतिन, मदन नौटियाल, अशोक क्रेजी, सफाई नायक एवम कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News