ऋषिकेश- उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने स्मारक भवन बनाने के लिये सरकार से जमीन की मांग करी।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड शहीद स्मारक समिति ने सरकार से नया स्मारक भवन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करने की मांग की है
बृहस्पतिवार को देहरादून रोड स्थित गोपाल कुटी में समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई
इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियों ने एक स्वर में सरकार से नए स्मारक भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे इस भवन में स्व. इंद्रमणि बडोनी सहित शहीद राज्य आंदोलनकारियों के चित्रों को संरक्षित किया जा सके बैठक में उन्होंने ने नगर निगम प्रशासन से इंद्रमणि बडोनी हॉल को देने की मांग की है इसमें महापोर अनिता ममगांई ने इसे बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कराने की बात कहीं l उन्होंने कहा की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का संघर्ष जारी रहेगा l इस अवसर पर विक्रम भंडारी, युधवीर चौहान, बलवीर नेगी, रुकम पोखरियाल, राकेश सेमवाल, वीडी पांडेय, करमचंद गुंसाई, कारण सिंह, मुन्नी ध्यानी, प्रेमा नेगी, विशेस्वरी बिष्ट, जया डोभाल, बीना बहुगुणा, सरला नेगी, मंजू भट्ट आदि मौजूद थे l