ऋषिकेश- श्यामपुर में बेरोजगारी को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने दिया सांकेतिक धरना।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर पूछता है उत्तराखंड के तहत सांकेतिक धरना दिया गया
बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अमरजीत धीमान के नेतृत्व में श्यामपुर स्थित पुलिस चौकी के पास प्रदेश सरकार के विरुद्ध जोरदार नारे बाजी कर सांकेतिक धरना दिया।
इस मौके पर पूर्व केबिनेट मंत्री सूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है l पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं प्रदेश सरकार रोजगार देने नाकाम साबित हो रही है l
बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में शरण ले रहे हैं रोजगार न मिलने से युवा नशे की गर्त में जा रहे हैं l महिलाओं की शुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।
इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, जगत नेगी, देवेंद्र प्रजापति, मनीष वर्मा, विजयपाल रावत, विवेक तिवाड़ी, अजय धीमान, श्याम शर्मा, अभिषेक पारस, संदीप प्रजापति, राजा पुरोहित, राहुल पांडे, दीपक वर्मा, दीपक जाटव, एकांत गोयल आदि मौजूद थे।