ऋषिकेश- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फूंका महाराष्ट्र सरकार का पुतला।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ हुए दुर्व्यवहार व बिना वारंट हिरासत में लेने की घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वर्गाश्रम लक्ष्मण झूला इकाई के द्वारा महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया।
महाराष्ट्र सरकार से परिषद यह मांग करती है कि जल्द से जल्द अर्णब गोस्वामी को रिहा कर निष्पक्ष जांच की जाए विद्यार्थी परिषद महाराष्ट्र सरकार और उसके पुलिस द्वारा प्रेस फ्रीडम की धांधली की निंदा करता है
नगर मंत्री राहुल बडोनी ने कहा कि जो लोग भारत तो अघोषित आपातकाल के तहत होने की बात करते हैं उसके पास आज की पेशकश के लिए मूक बधिरता है जब महाराष्ट्र में राजनीति के लिए प्रेस स्वतंत्रता को बंधक बना लिया गया था l
आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है और हम लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए खड़े हैं l पुतला फूकने वालों में विभाग संयोजक विनोद चौहान, नगर मंत्री राहुल बडोनी, शुभम झा, नगर सह मंत्री सुमित भंडारी, कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा, अरुण, विवेक भारती, अंकित, उमेश यादव आदि मौजूद थे।