ऋषिकेश- दुर्गा शक्ति मंदिर में मनाया गया सामूहिक करवा चौथ ।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – श्री दुर्गा शक्ति मंदिर मनीराम मार्ग के तत्वाधान में सामूहिक करवा चौथ व्रत कथा का आयोजन किया गया l इस मौके पर संतोष शर्मा ने सुहागिनों को सुहाग कथा का श्रवण कराते हुए करवा चौथ के महात्म का सुंदर वर्णन किया l इस दौरान नगर क्षेत्र की महिलाओं ने माता रानी के दर्शन कर अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए मंगल कामनाऐ की समूचे मंदिर परिक्षेत्र में चन्न चढ़े ते पाणी पीणा मँगल गीत गुंजायमान होता रहा l कार्यक्रम में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन किया गया l
श्री दुर्गा शक्ति मंडल द्वारा नवविवाहित सुहागिनों को माता रानी की पावन चुनरीयाँ भी भेंट की गई इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, महामंत्री पंडित ज्योति शर्मा, संतोष शर्मा, मीनू मल्होत्रा, गीता मनचंदा, अदिति शर्मा, अनु ग्रोवर, जया चावला, कविता संगतानी, दर्शना टुटेजा, नीतू जुनेजा, आशिमा टक्कर आदि मौजूद थे l