ऋषिकेश- मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका ने चलाया स्वछता अभियान।
त्रिवेणी न्यूज 24-
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा नमामि गंगे एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत आस्था पथ जानकी सेतू से ओमकारानंद घाट तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 2 टन कूड़ा एकत्रित कर निस्तारण हेतु भेजा गया इसके साथ ही अस्थापथ व स्नानघाट पर जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने व घाट को स्वच्छ रखने के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी बद्री प्रसाद भट्ट अधिशाषी अधिकारी, गंगा सेवा समिति के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल, रवि शास्त्री, सभासद सुभाष चौहान, वीरेंद्र सिंह चौहान, रोहित गोदियाल, राजू थलवाल,रोहित, कौशल चौहान,अर्चित पांडे, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार,दीपक कुमार, जे.बी.बी. टेक्नोक्रेट से दिनकर,प्रमोद, जतिन आदि मौजूद रहे।