ऋषिकेश- मुनिकीरेती ढालवाला में आंगनबाडी कार्यकरतीयों ने साफ सफाई कर दिया स्वछता का संदेश।


त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आंगनबाडी कार्यकर्ता मुनिकीरेती ढालवाला की ओर से स्वछता जनजागरुकता अभियान चलाया गया।
बुधवार को आंगनबाडी सुपर वाइजर जगदम्बा वर्मा व शकुंतला बनाडी के नेतृत्व में सभी आंगनबाडी कार्यकरती व सहायिका त्रिवेणी घाट परिसर में एकत्रित हुई l इस दौरान उन्होंने गंगा के तट व आस्था पथ पर सघन स्वछता अभियान चलाया इस मौके पर उन्होंने कूड़ा करकट एकत्रित कर मौके पर ही उसका निस्तारण किया l इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी रजनी सिंदोला ने कहा कि एकता दिवस के तहत छेत्र में साप्ताहिक कार्यकर्म आयोजित किया गया।
इसके तहत लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वछता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है इस अवसर पर अंजू सकलानी, कमला चौहान, बीरा रावत, संतोषी, बीना अधिकारी, सीमा सकलानी, उर्मिला नेगी, सुचिता, किरन, उमा, रेखा, कमला, सकुंतला, अनिता भट्ट, बबली गोदियाल, मनोरमा आदि मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News