ऋषिकेश- सुनार की दुकान में चोरी का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार, करीब आधा किलो चांदी की ज्वैलरी बरामद।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बीते 23 अक्टूबर को अज्ञांत चोरो द्वारा रस्तोगी ज्वैलर्स की दुकान का शटर उठाकर दुकान के अन्दर से चांदी की ज्वैलरी चोरी कर ली थी। इस सूचना पर दुकान स्वामी सुमित रस्तोगी पुत्र कृष्ण गोपाल रस्तोगी निवासी खदरी रोड़ श्यामपुर ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश पर अज्ञांत चोरो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। घटना से शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के निकट प्रर्यवेक्षण में सादा एवं वर्दी में चार पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा पूर्व में प्रकाश में आये, जेल से रिहा हुये चोरो के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। ज्वैलर्स की दुकान व सड़क में लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी। फुटेज देखने पर दो व्यक्ति दुकान के अन्दर व आस पास तथा एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक व सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो फुटेज को मुखबिर को दिखाकर जानकारी की गयी तो मुखबिर ने बताया कि यह व्यक्ति कबाड़ बीनने वालों की तरह दिखाई दे रहे हैं।
इस पर पुलिस टीम द्वारा ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन,काले की ढाल व अन्य स्थानों पर झुग्गी डालकर रहने वाले कबाड़ियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तो पाया कि रेलवे स्टेशन के समीप बनी झुग्गियों में से दो लड़के पिछले काफी दिनो से नही दिख रहे हैं तथा उनका एक साथी जिसका नाम भोला है वह यंही घूम रहा है। दो नवंबर को देर सांय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भोला नाम का व्यक्ति चोरी की ज्वैलरी को बेचने के लिये गुमानीवाला बाजार में घूम रहा है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा भोला को चांदी की ज्वैलरी के साथ गुमानीवाला में गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से सुमित ज्वैलर्स की दुकान से चोरी गये चांदी के ज्वैलरी बरामद हुई।
अभियुक्त का नाम भोला पुत्र दुल्ला निवासी प्रेमनगर मुल्लनपुर, थाना मुल्लनपुर, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश। वांछित अभियुक्त रवि पुत्र दुल्ला निवासी प्रेमनगर मुल्लनपुर, थाना ढाका, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश। कुचिया उर्फ साजन पुत्र राजू निवासी प्रेमनगर मुल्लनपुर, थाना ढाका, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश इनसे चांदी की ज्वैलरी कुल वजन 598 ग्राम कीमत लगभग 35 हजार रूपये, चांदी की पायल – पांच जोड़ी व 17 पायल अलग अलग,
चांदी के बच्चे के हाथ के कंगन – एक जोड़ी चांदी का मंगलसूत्र एक बरामद किया गया l कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि
फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व शेष माल की बरामदगी के लिए टीम गठित कर सम्भावित स्थानों पर रवाना की गयी है l