ऋषिकेश- टीएचडीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – टीएचडीसी में केन्द्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार के निर्देशानुसार 27 से 2 नवंबर तक चला सतर्कता जागरूकता सप्ताह विधिवत संपन्न हो गया है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) विजय गोयल ने कहा कि सभी अपने कार्य ईमानदारी एंव निष्ठा से करते हुए स्वंय भी सतर्क रहे तथा दूसरों को भी सतर्क करें।
सप्ताह भर चले कार्यक्रम का इस वर्ष की विषय वस्तु ‘‘ सतर्क भारत, समृद्ध भारत‘‘ विषय पर आधारित थी। इस दौरान काॅरपोरेशन में जागरूकता फैलाने के उदेश्य से विभिन्न प्र्रतियोगिताएं आॅनलाइन आयोजित की गयी। प्रतियोगिताओं में आयें सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डीवी सिंह ने अधिकारियों एंव कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी थी l इसके साथ ही उन्होंने सतर्कता विभाग की पुस्तिका “ बी इनर्फाम्रड बी भिजलेंट’ का विमोचन ई-माध्यम द्वारा किया था। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी. गुप्ता, महाप्रबंधक (सतर्कता) कुमार शरद, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) डीएस. गुसाई, अपर महाप्रबन्धक (कार्मिक एंव प्रशासन) एनके प्रशाद आदि मौजूद थे।