ऋषिकेश- नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने दी दिव्यांग को व्हीलचेयर।

त्रिवेणी न्यूज 24 ऋषिकेश – नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने आइडीपीएल निवासी दिव्यांग धन बहादुर को व्हीलचेयर भेंट की। दिब्यांग धन बहादुर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह व्हीलचेयर खरीद पाने में असमर्थ थे, इस बात की जानकारी स्थानीय निवासी अमित जायसवाल ने ट्रस्ट की संस्थापक नीरजा गोयल को दी। नीरजा ने दिव्यांग धन बहादुर से मुलाकात कर वास्तविक हालात की जानकारी ली
धन बहादुर ने नीरजा गोयल को बताया कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था इस कारण उन्हें व्हीलचेयर की जरूरत थी मगर आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह व्हीलचेयर खरीद पाने में असमर्थ थे इसके चलते वह दैनिक कार्य भी नहीं कर पा रहे थे । इसके बाद सोमवार को ट्रस्ट ने धन बहादुर को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई है। इस मौके पर ट्रस्ट की सह संस्थापक नूपुर गोयल भी मौजूद रही।