ऋषिकेश- बेहतर एवं गुणवत्ता परक शिक्षा पर हर बच्चे का अधिकार – अनिता ममगाई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि आज का युग कंप्यूटर का युग है किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित करने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना बेहद आवश्यक है। सोमवार को महापोर अनिता ममगांई ने कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर क्लासेस का उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि
देश में जहां एक और लंबे अरसे से बंद पड़े स्कूलों में शैक्षणिक कार्य शुरू हो गया है l उन्होंने स्कूल प्रबंध तंत्र द्वारा स्कूली बच्चों के साथ ही क्षेत्र के निर्धन बच्चों के लिए निशुल्क रूप से कंप्यूटर शिक्षा प्रारंभ कराए जाने पर खुशी जताते हुए कहां की देश में गुणवत्ता परक बेहतर शिक्षा का अधिकार प्रत्येक बच्चे का है। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा नई शिक्षा नीति लागू किए जाने की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इससे आने वाले समय में राष्ट्र की नींव और मजबूत होगी। इससे पूर्व स्कूल प्रबंध समिति की ओर से संचालक डॉ. बीएन तिवारी द्वारा महापौर का पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनामिका त्यागी, स्वाति राजपूत, मधु मौर्या, कल्पना, पूजा दुबे आदि मौजूद थे l