ऋषिकेश- पुराने रेलवे स्टेशन पर बाइक सवार और सब्जी की ठेली में भीषण टक्कर,दोनो गंभीर रूप से घयल 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुँचाया।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – पुराने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य मे इतनी लापरवाही बरती जा रही कि हर दिन किसी न किसी की जान पर बन रही है आज रात 9:15के लगभग एक शब्जी वाला जो सब्जी बेच कर इंद्रा नगर की साइड से अपने घर बनखंडी समीप अशोक होटल आ रहा था तथा एक बाइक सवार जो हो सकता है की उसी साइड से ऋषिकेश की तरफ आ रहा होगा जो और शायद अंधेरे में सब्जी वाले को देख नही पाया या किसी वाहन से अपने को बचाने के चक्कर मे ठेली को पीछे से भीषण टक्कर मार बैठा टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों के दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये।
जहा पर टक्कर लगी वहा पर सब्जी वाले कि सब्जी गिरी थी और खून गिरा हुआ था और कम से कम 20 मीटर दूर दूसरी तरफ खाई में जाकर उसकी ठेली गिरी ओर पलट गई। मोके पर बाइक सवार की बाइक का अगला हिस्सा भी चकनाचूर होकर वही बिखरा पड़ा था।
जब त्रिवेणी न्यूज़ 24 मौके पर पहुँचा तो आसपास के लोगो ने 108 बुलाकर दोनो घायलों को होस्पिटल भेज दिया था। मौके पर पुलिस भी पहुँच चुकी थी तथा बाइक सवार की बाइक पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उसे ऋषिकेश कोतवाली ले गई।
पिछले रविवार को भी बनखंडी निवासी प्रदीप पाल रेलवे की गलती का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठा इस घटना के बाद स्थानीय लोगो ने रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन किया तो रेलवे के अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि पुरानी सड़क के दोनों तरफ जो लगभग तीन फुट की खाई खोद रखी है इसको भर देंगे तथा नई रोड़ को जब तक नही खोलेंगे जब तक यह जनता के चलने लायक नही हो जाती लेकिन रेलवे के अधिकारियों की बात हवा हवा साबित हो रही है। जिसके कारण आज फिर दो लोगो की जान पर बन आई है
त्रिवेणी न्यूज़ 24 ऋषिकेश पुलिस से मांग करता है कि इन रेलवे के भ्रस्ट लापरवाह अधिकारियो जो जानकर भी अनजान बन लोगो की जानो का सौदा कर रहे है। उनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जाये।