ऋषिकेश- 10 व 12 वी कक्षा के लिए कल से विद्यालय होंगे प्रारंभ।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – शासन व विद्यालय प्रशासन ने दो नवंबर से कक्षा 10 व 12 वी की कक्षाओ के लिए विद्यालय खोलने के निर्देश जारी किए हैं।
हरिचंद गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज ने शासन व विदयालय की SOP का सहर्ष परिपालन करते हुए विदयालय के वातावरण को भय मुक्त व संक्रमण रहित बनाने में सहयोग प्रदान कर निम्न विनदुओ को आत्मसात् किया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्राएं प्रातः 9:15 बजे विद्यालय में उपस्थित होंगे प्रात: 9:30 पर प्रथम वादन शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
सभी छात्राए निर्धारित प्रारूप पर अभिभावक के सहमति पत्र को विद्यालय आने पर साध लेकर दो गज की दूरी के साथ मास्क पहनकर स्कूल आए विद्यालय प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग एवं हैड सैनिटाइजर का उपयोग करने के पश्चात शिक्षा भवन में प्रवेश करें
बालिका बुलावा सूची साथ लाएं जिसे कक्षा अध्यपक द्वारा समबन्धित कक्षा के शिक्षण समूह में शेयर किया गया है।
विद्यालय में प्रार्थना कक्षा कक्षों में ही संपादित की जाएगी कोई भी-छात्रा विदयालय में नाश्ता टिफिन लेकर न आए पानी पीने अथवा शौचालय उपयोग हेतु सामाजिक दूरी के साथ एक समय में एक छात्रा अधयापिककी अनुमति के साथ कक्षा बहिर्गमन करेंगी।
छात्रा अपनी कक्षा को छोड़कर दूसरी कक्षा, कार्यालय या अन्य स्थल पर नहीँ जायेंगी वॉशरूम, वाटर कूलर, कक्षा कक्ष एवं विद्यालय परिसर को सवचछ बनाये रखने में सहयोग प्रदान करेंगे। विदयालय जितना सुरक्षित पहले था उतना ही आज भी है बस विदयालय आने से डरना नहीं बल्कि पहले से थोडी सी अधिक सजगता, थोडी सी सावधानी वरतना है।