ऋषिकेश- कार्निया को राष्ट्रीय सम्पति घोषित करे केंद्र व राज्य सरकारें।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – सक्षम ऋषिकेश यूनिट की ओर से वीरभद्र स्थित पुष्प कुंज वाटिका में बैठक आयोजित की गई l इस मौके पर छेत्रीय प्रभारी रामजी मिश्र ने कहा कि सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल यानि सक्षम आरएसएस से जुड़ा संघठन है यह संघठन विकलांगों के लिए देशभर में काम करता है और विकलांगों के लिए सरकारी योजनाएं क्या है और विकलांगों की आवाज बनकर सामने आता है। इसके साथ ही आम समाज में लोगों के साथ एक समन्यवय का काम करता है। बैठक में यह भी मांग की गई कि केंद्र व राज्य सरकारें कॉर्निया को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करे।
इस मौके पर विचार विमर्श किया गया कि दिव्यांगों को कैसे मदद की जाए आम समाज में लोगों को संगठन से कैसे जोड़ा जाए और संगठन को मजबूत कैसे किया जाए। संगठन ने अभी तक नेत्रदान संकलप कार्यक्रम कर एक लाख से ज्यादा नेत्रदान करने वालों के रजिस्ट्रेशन किए हैं। उत्तराखंड के 13 जिलों में लगभग 25 इकाई हैं जो अलग अलग जगह काम कर रही हैं।
बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित पंत, प्रांत मंत्री दिनेश बिष्ट, युवा प्रमुख शांति प्रसाद सेमवाल, नगर अध्यक्ष देवेंद्र दत्त जोशी, सचिव राजश्री सेमवाल,महिला प्रमुख ममता रमोला, लक्ष्मी पुरवा, पुरुषोत्तम धतरवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News