ऋषिकेश- ढालवाला में आंगनबाडी कार्यकरतीयो ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगों को किया जागरूक।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आंगनबाडी कार्यकर्तीयो ने विश्व एकता दिवश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगों को जागरूक किया।
शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढालवाला से रजनी सिंधोला के नेत्रित्व में सभी आंगनबाडी कार्यकर्तीयो की ओर से विश्व एकता दिवस पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगों को जागरुक किया।जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर ढालवाला के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस विद्यालय परिसर में संम्पन हुई।
इस दौरान उन्होंने बाल विकास विभाग की नंदा गोरा व किशोरी बालिकाओं में एनीमिया जैसे गंभीर बीमारियों की जानकारी से लोगों जागरूक किया।इसके अलावा बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलने और बेटियों को समाज में बेटों के बराबर समान अधिकार दिए जाने की बात कहीं।
इस अवसर पर सरोज बाला, शीला भट्ट, मंजू भट्ट, बीरा रावत, सरला जोशी, अनिता रावत, रेखा भट्ट, रश्मि असवाल आदि मौजूद थे।