ऋषिकेश- बाजार में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर प्रशासन व व्यापारियों में नहीं बनी सहमति।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर निगम सभागार में आगामी दीपावली के त्यौहार में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी की अध्यक्षता में नगर निगम, पुलिस प्रशासन और व्यापारियों बीच बैठक हुई।इस मौके पर सीओ भूपेश सिंह धोनी, कोतवाल रितेश शाह, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल मौजूद रहे
इस मौके पर व्यापारियों ने मांग की पटाखा बेचने की अनुमति शासन-प्रशासन बाजार में दें।लेकिन उप जिलाधिकारी ने गाइडलाइन का हवाला देकर बताया कि इस बार बाजार के अंदर पटाखा बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिनकी पक्की दुकानें है वह दुकान के अंदर से बेच सकते हैं लेकिन रेहड़ी पटरी पर जो जो बेचेगा उनको अनुमति बाजार के अंदर में नहीं दी जाएगी प्रशासन की ओर से आईडीपीएल और भरत मंदिर मैदान को चिन्हित किया गया है इसके अलावा रायवाला, हरिपुर कला, रानीपोखरी हाट बाजार को भी चिन्हित किया है। इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि ग्राहक बाजार से बाहर नहीं जाता है और पटाखा खरीदने के लिए वह बाजार में ही आता है। इस बार को कोरोना महामारी की मार से व्यापारी परेशान है।उन्होंने कहा कि वैसे भी इस बार दुकानें कम लगेंगे लिहाजा उन्हें बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी बाजार में पटाखा बेचने की अनुमति दी जाए l इस पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग सुरक्षा को देखते हुए ऐसा कर पाना संभव नहीं है।
बैठक के अंत में व्यापारियों ने फैसला लिया कि व्यापारियों की बैठक के बाद प्रशासन को अपना फैसला बताएंगे l