ऋषिकेश- महापौर ने रेलवे रोड पर किया गढ़वाल बेकरी का उद्धघाटन ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आज सुबह रेलवे रोड(स्टेट बैंक)के पास गढ़वाल बेकरी का विधिवत रूप शुभारंभ हो गया है।
रविवार को महापौर अनिता ममगांई ने रिबन काटकर गढ़वाल बेकरी का उद्धघाटन किया l इस मौके पर बेकरी के प्रबंधक बीपी सेमवाल ने बताया कि बेकरी के सभी उत्त्पादन स्वयं निर्मित होंगे
इस अवसर पर गन्ना एवं चीनी विकास समिति के अध्यक्ष भगत राम कोठारी, जीएमबीएन के उपाध्याय कृष्ण कुमार सिंघल, संदीप गुप्ता, राजपाल खरोला,ज्योति सजवाण, संजय शास्त्री जयेन्द्र रमोला,प्रदीप कोहली,प्रदीप धस्माना,विरेन्दर रमोला,सतीश पाल,राकेश पारछा,पवन गोयल आदि मौजूद थे।