ऋषिकेश:-सुभाष क्लब दशहरा कमेटी ने सूक्ष्म रूप के रावण के पुतले को पूजा पाठ के बाद गंगा में किया प्रवाहित।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोरोना संक्रमण काल के चलते सुभाष क्लब दशहरा कमेटी ऋषिकेश द्वारा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरे के अवसर पर आपने प्रतीकात्मक रूप से रावण,मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलो का विधिवत पूजन कर मां गंगा की जलधारा में प्रभावित किया।
क्लब के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते तलब द्वारा सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रतीकात्मक रूप से दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि सांंयकाल में आयोजित किया जाने वाला दशहरे का पर्व भारी भीड़ के चलते क्लब ने निर्णय लिया कि हमें अपनी परंपरा को नहीं छोड़ना है क्योंकि यह वर्ष भर में एक बार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसके चलते रावण कुंभकरण ,मेघनाथ, के पुतलों का दहन किए जाने की अपेक्षा उनकी पूजा कर गंगा में प्रवाहित किए जाने का निर्णय लिया गया इसी के चलते पुतलों का गंगा में परवाह किया गया है।
इस अवसर पर राहुल शर्मा, ललित सक्सेना ,राकेश शर्मा, विश्वास जोशी महंत विनय सारस्वत ,मनोज कुमार गुप्ता ,हीरालाल शर्मा ,विजय सिंघल, पंकज जायसवाल ,दिनेश उपाध्याय ,दीपक भटनागर , योगेश शर्मा , संजय शर्मा, कमल ढींगरा, विजू पोखरियाल ,केशव पोखरियाल ,सोमू ,गिरीश जोशी, बाबू ,गौरव जस्सल, जतन स्वरूप भटनागर सहित सभी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News