ऋषिकेश:-माता रानी के जागरण के साथ सम्पन्न हुआ, श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में नवरात्री महोत्सव।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – श्री दुर्गा शक्ति मंदिर मनीराम मार्ग में मां भगवती जागरण के साथ नवरात्र महोत्सव विधिवत संम्पन हो गया है l इस मौके पर हवन पूजन के साथ कन्याओ को प्रसाद वितरण किया गया।
इसके बाद पवित्र हरियाली को देश व समाज के कल्याण की कामनाओ के साथ त्रिवेणी घाट में विसर्जित किया गया l भगवती जागरण की शुरुआत भजन गायक पं. ज्योति शर्मा ने गणेश आराधना के साथ की इस दौरान उन्होंने भजनो की शानदार स्वरलहरियों से माता रानी का गुणगान किया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा रमन नारँग, अमृतलाल नागपाल,मुनीश छाबड़ा,चंद्र भाटिया,जितेंद्र आनंद प्रदीप कोहली पार्षद,त्रिलोकी नाथ,मनोहर लाल,भोला,मुकेश शर्मा,राजेश रावल,धीरज कथूरिया आदि मौजूद थे।