ऋषिकेश- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सपरिवार पहुंचे परमार्थ निकेतन ।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बीती देर रात्रि एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल परिवार सहित परमार्थ निकेतन पहुंचे। परमार्थ निकेतन पहुंचने के बाद एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल ने स्वामी चिदानंद मुनि का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर विश्व शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया।
इस दौरान पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ अजीत डोभाल अपने परिवार सहित हवन किया। रात्रि विश्राम के बाद सुबह 8:13 पर एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल अपने पैतृक गांव पौड़ी के लिए रवाना हो गए ।बता दे की देर शाम ऋषिकेश पहुंचने पर स्वर्गाश्रम स्तिथ परमार्थ निकेतन में रुकें अजीत डोभाल के साथ उनकी धर्मपत्नी भी परमार्थ निकेतन पहुंची।
परमार्थ में गंगा आरती करने के बाद रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को अपने पैतृक गांव घीड़ पौड़ी गढ़वाल के लिए रवाना हों गए।वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिलने के बाद से ही ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि अजीत डोभाल की कुलदेवी मंदिर में जरूर आते हैं और वहां पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया है की यहां पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची थी।वहीं क्षेत्र में SSP पौड़ी द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था का निरक्षण किया जा रहा हैं।