ऋषिकेश- देरादून रोड़ पर देर रात बागड़ियो की झोपड़ियो में घुसा बेकाबू ट्रक, 2 की मौत 2 घायल।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बीती देर रात्रि देहरादून रोड पर टेम्पो को बचाने के चककर में एक ट्रक बालाजी बगीचे के सामने बागड़िया की झोपड़ी में जा घुसा, ट्रक की चपेट में आने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए दो लोगों को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात ऋषिकेश की बाजार की तरफ से तेज गति से आ रहा ट्रक बालाजी बगीचे के ठीक सामने बागड़ियों की झोपड़ी में जा गुस्सा, झोपड़ी के भीतर सो रहे चार लोग ट्रक की चपेट में आ गए स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां। देर रात उनका उपचार चल रहा था बताया जा रहा है।
कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए कोतवाल रितेश शाह का कहना है कि एक ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक को सड़क किनारे रहने वाले बागड़िया झोपड़ी में घुसा दिया जिस कारण ट्रक की चपेट में चार लोग घायल हो गए बताया जा रहा है कि करनैल और विक्रम की मौत हो गई है जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है।