उत्तराखंड- प्रदेश में आज गुरुवार को करोना के 402 नये मरीज मिले, 568 मरीज स्वस्थ हुए, 8 मरीजो की मौत हुई।

देहरादून । प्रदेश में कोविड़ कई राहत जारी है,मरीजों की संख्या कम होने के साथ एक्टिव मरीजों के साथ मरने वालों की संख्या में लगातार कमी आ रही है । वैसे 44 दिन में 33512 कोविड़ मरीज मील हैं । इनको मिलाकर अब तक प्रदेश में 59508 कोविड़ मरीज मिल चुके हैं , इनमें से 53200 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट भी चुके हैं । फिलहाल 4897 एक्टिव मरीज अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
पिछले 24 घण्टे में 402 नए कोविड़ पॉजिटिव मिले हैं , जबकि 568 मरीजों को स्वस्थ होने के कारण छुट्टी दी गयी है । इसी दौरान 8 मरीजों की मौत के साथ ही मारने वालों की संख्या बढ़कर 968 हो गयी है । आज कोविड़ लैब्स से 11297 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , जबकि 11641 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । राज्य की कोविड़ लैब्स से अभी भी 14994 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
आज सबसे अधिक 107 कोविड़ पॉजिटिव देहरादून जनपद से मिले हैं । इसी तरह पौड़ी गढ़वाल से 48, नैनीताल से 46, रुद्रप्रयाग से 37, हरिद्वार से 32, चमोली से 28, उधमसिंह नगर से 27, टिहरी गढ़वाल से 19, अल्मोड़ा स 15, उत्तरकाशी से 14, बागेश्वर से 11 और चंपावत – पिथौरागढ़ से 9-9 नए मरीज मिले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News