ऋषिकेश- ज्ञान करतार आश्रम कात्यानी मंदिर मे हुआ माता की चौकी का आयोजन।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – ज्ञान कतार आश्रम कत्यायनी मंदिर में माता चौकी का आयोजन किया गया l इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना कर मां से सुख शांति समृद्धि की कामना की l इस दौरान राकेश राणा एंड पार्टी द्वारा मां का गुणगान किया गया।
कार्यक्रम का सीमा डेंटल कॉलेज के निर्देशक डॉ. हिमांशु एरन एवं उद्योगपति बचन पोखरियाल, चंद्रवीर पोखरियाल, शिवमूर्ति कंडवाल, मंदिर के संस्थापक गुरविंदर सलूजा, नमिता सलूजा पंडित रवि शास्त्री अभिषेक शर्मा राजपाल खरोरा गोविंद अग्रवाल सभी के संयुक्त रूप से ज्योत जलाकर विधिवत शुभारंभ किया।
इस मौके पर पंडित रवि शाश्त्री ने कहा कि नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी की उपासना का दिन होता है। माना जाता है कि इनके पूजन से भक्तों में शक्ति का संचार होता है। मां कात्यायनी का ध्यान गोधुली बेला में करना सर्वोत्तम होता है। इस अवसर पर राजपाल खरोरला ,संजय शास्त्री, अशोक रस्तोगी, गोविंद अग्रवाल, वेद प्रकाश, नीतू अरोड़ा, तृप्ति कालरा, नवनीत नागलिया, विनोद धई, सुधीर कालरा, अशोक कुमार अरोड़ा, संदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।