ऋषिकेश- शहीद स्मारक तोड़े जाने का उत्तराखंड क्रांति दल ने किया विरोध।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-उत्तराखंड क्रांति दल ने हरिद्वार रोड पर बनाये गए शहीद स्मारक को तोड़े जाने का विरोध किया है l उच्च न्यायालय के आदेश पर ऋषिकेश के विभिन्न सड़कों से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमण की जद में आए उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा बनाई गई शहीद स्मारक को तोड़ दिया गया। इसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है।
शहीद स्मारक को तोड़े जाने के पर उत्तराखंड क्रांति दल ने शासन प्रसासन के विरुद्ध सड़क धरना प्रदर्शन किया है। यूकेडी के प्रदेश अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार ने सरकार से अनुरोध किया है कि उत्तराखंड के शहीदों का सरकार ने अपमान किया है। शहीदों के बलिदान दिए जाने के चलते ही आज उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई है ल और शहीदों के बलिदान को उत्तराखंड सरकार ने धूमिल कर दिया और शहीद स्मारक को तोड़ दिया गया है। इसको लेकर उत्तराखंड क्रांति दल सरकार की घोर निंदा करता है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि उत्तराखंड सरकार जब तक शहीद स्मारक बनाने के लिए भूमि आवंटित नहीं करती तब तक उत्तराखंड क्रांति दल का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
वही उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को कांग्रेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी समर्थन दिया और सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े होटलों को बचा रही हैं और छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुंचा रही है। उत्तराखंड सरकार के द्वारा जो शहीदों की स्मारक को तोड़ा गया। वह एक भयानक कृत्य है इसके लिए कांग्रेस पार्टी सरकार की घोर निंदा करती है।