ऋषिकेश- नगर कांग्रेस कमेटी मुनिकीरेती ढालवाला, ने फूंका मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का पुतला।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर कांग्रेस कमेटी मुनिकीरेती ढालवाला ने शहीद स्मारक को ध्वस्त किए जाने का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष का पुतला फूंका।
बृहस्पति वार को कॉग्रेस नगर अध्यक्ष महावीर खरोला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढालवाला चौक पर एकत्रित होकर शहीद स्मारक को तोड़े जाने का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन आंदोलन कारियों के आंदोलन से उत्तराखंड का निर्माण किया गया जिन आंदोलन कारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर अलग उत्तराखंड प्रदेश बनवाया उन आंदोलन कारियों शहीदों के स्मारक को तोड़ कर बीजेपी सरकार ने ठीक नहीं किया l उन्होंने इस आंदोलन से सरकार को चेतावनी दी है कि यदि शहीदों के स्मारक को अन्य स्थान पर नहीं बनवाया गया तो उग्र आंदोलन होगा।
पुतला फूंकने वालों में रोहित चौहान, बलवंत चौहान, उत्तम असवाल, अक्षत भट्ट, शिवम् भट्ट, अजय रमोला, संतोष पैन्यूली, आशीष श्रीवास्तव, राजन विष्ट, लक्ष्मण राजभर प्रशांत बहुगुणा, सुरेश महन्त, प्रवीण बिष्ट आदि शामिल थे।