ऋषिकेश – परमार्थ निकेतन के वीरपुर खुर्द में बनाये भवनों को उच्च न्यायालय ने दिए ध्वस्तीकरण के आदेश ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश। उच्च न्यायालय ने परमार्थ निकेतन की वीरपुर खुर्द में वन विभाग की भूमि पर बनाये गए भवनों को ध्वस्तीकरण के आदेश दिया है।
इसके साथ ही परमार्थ निकेतन की वीर पुर खुर्द ऋषिकेश में वन विभाग की भूमि पर बनाये गए भवनों व आवासों के ध्वस्तीकरण के साथ ही उससे प्राप्त होने वाले सामग्री की सार्वजनिक नीलामी में लगभग 99 बोलीदाताओं ने भाग लिया जिसमे 13 लोगों ने बोली लगाई। सर्वाधिक बोली दाता देहरादून निवासी संकल्प सहगल ने 57 लाख 35 हजार रुपये की बोली लगाकर बोली अपने नाम कराई। नीलामी बोली में गठित समिति में प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, उप प्रभागीय वनाधिकारी बीबी मार्तोलिया, उप प्रभागीय वनाधिकारी विनय मोहन रतूड़ी, तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा,उपकोषाधिकारी विमल देव सेमवाल, सहायक लेखाधिकारी कार्यालय, प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड, लेखाकार देहरादून बालेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में उच्चतम बोली पर समिति द्वारा सहमति कर संस्तुति प्रदान करते हुए उच्चतम बोली स्वीकार करने हेतु सक्षम स्तर को अग्रसारित की गई। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एमएस रावत, सुरक्षा दल प्रभारी उप वनक्षेत्राधिकारी बीडी जोशी, वन दरोगा राम पाल पाठक, वन दरोगा स्वयंबर दत्त कंडवाल, वन दरोगा गोविन्द सिंह बिष्ट,जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान सहित वन सुरक्षाकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News