ऋषिकेश – शहीद स्मारक समिति ने शासन प्रसासन से की भूमि उपलब्ध कराने की मांग।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने शासन प्रसासन से शहीद स्मारक के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है।
बुधवार को देहरादून रोड स्थित गोपाल कुटी में राज्य आंदोलनकारियों की बैठक आयोजित की गई l इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक में रखी स्व. इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा व सहिदों के चित्रों को सुरछित रखने के लिए शहीद स्मारक का निर्माण किए जाने की नितांत आवश्यकता है l इस दौरान राज्य आन्दोलनकारियो ने नगर में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को ज्ञापन सौंपा l राज्य आन्दोलनकारियो ने शासन प्रसासन को चेतावनी दी है कि राज्य स्थापना दिवश से पूर्व शहीद स्मारक को भूमि आवंटित नहीं की गई तो प्रदेश के सभी राज्य आंदोलनकारी आंदोलन के लिए वाध्य होंगे l
इस अवसर पर वेद प्रकाश शर्मा, राजपाल खरोला, विक्रम भंडारी, राकेश मियां, महावीर चौहान, गंभीर मेवाड़, राकेश सेमवाल, रुकम पोखरियाल, बीना बहुगुणा, सरोजनी थपलियाल, सरला नेगी, विक्रम भंडारी, बृजपाल राणा आदि मौजूद थे l