ऋषिकेश-8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – प्रभारी निरीक्षक के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें शराब तस्करों के ठिकानों पर लगातार दबिश जारी है।
रात्रि गस्त के दौरान पुलिस ने पुराना बस अड्डा तिराह पर एक बोलेरो वाहन को को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें 8 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की पहचान देवी दत्त भट्ट पुत्र श्री बची राम निवासी 4 सी बाग गढ़ी कैंट ददेहरादून के रूप में हुई है।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।