ऋषिकेश- नगर के बीच में पड़ने वाले कूड़े के ढेर को जल्द किया जाएगा समाप्त:- महापौर अनीता ममगांंई।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर निगम की महापौर अनीता ममगांंई ने कहा कि ऋषिकेश के बीच में बनने वाले कूड़े के ढेर को जल्द समाप्त कर दिया जाएगा ।जिसके लिए ट्रिपल इंजन की सरकार द्बारा कूड़ा निस्तारण के लिए लाल पानी कक्ष संख्या एक में 10 हेक्टेयर भूमि निगम को प्राप्त हो चुकी है।

मंगलवार को महापौर अनीता ममगांंई ने पत्र कारों को जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा जो चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में नगर के बीच में पड़ने वाले कूड़े को हटाए जाने का ऐलान किया था । जिसके चलते वह अपनी घोषणापत्र के पहले बिंदु पर अमल कर चुकी है ।उन्होंने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क के कारण इस कार्य में कई अड़चनें भी आई है। परंतु जनता के सहयोग से किए गए संघर्ष के कारण यह भूमि निगम को प्राप्त हो चुकी है ।
उन्होंने कहा कि हमने पूरा चुनाव ही इस कूड़ा घर को हटाए जाने के लिए लड़ा था। लेकिन शहरी विकास मंत्रालय से मिले सहयोग के कारण यह कार्य संभव हो पाया है ।जिसमें एनजीटी की रोक पर्यावरण को देखकर भी लगाई गई थी । उन्होंने कहा कि वन भूमि पर स्वर्ग आश्रम मुनी की रेती नरेंद्र नगर नगर पालिका का कूड़ा भी निस्तारित किया जाएगा जिस पर होने वाले खर्च को निगम सहित तीनों नगरपालिका पालिका वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने कुंभ बजट से भी इस कार्य में खर्च किए जाने के लिए 9 करोड रुपए का प्रस्तावित बजट भेजा है। का मंगाई ने बताया कि नए स्थान पर पूरे को डंपिंग नहीं किया जाएगा। निस्तारण भी किया जाएगा जिसके लिए 35 करोड़ की डीपीआर भी शासन को भेजी गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि जहां पर कूड़े का निस्तारण किया जाएगा वहां आसपास के क्षेत्र में किसी प्रकार की बदबू ना आए इसका भी ध्यान रखा जाएगा ।जिसके लिए नई तकनीकी के आधार पर कूड़े का निस्तारण किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में टेक्स निरीक्षक रमेश सिंह रावत,आनंद सिंह मिश्रवाण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News