ऋषिकेश- विद्युत डिप्लोमा इंजिनीयर एशोसिएशन का आंदोलन पांचवे दिन भी जारी ।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश – विद्युत डिप्लोमा इंजिनियर एशोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के पांचवें दिन चीला विद्युत गृह में काली फीती बांध कर कार्य किया और समस्याओ पर कार्यवाही न होने पर रोष प्रकट किया।
इस मौके पर आंदोलकारियों ने चेतावनी दी है कि संगठन की समस्याओं का समाधान न होने पर कार्य बहिष्कार जैसे विकल्पों को अपनाना संगठन की मजबूरी होगी।
इस अवसर पर अरविन्द बहुगुणा,अमित कुमार,मो.अनीस, विवके कुमार, चांद कुमार, नितिन आर्य, जियाउर रहमान, मीना़क्षी भटंट, मुकेश सैनी, पवन कुमार,प्रेम प्रकाश गोस्वामी, फैजल खान,शान्तनु अग्रवाल,रविन्द्र सैनी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News