ऋषिकेश – हटाये गए अतिक्रमणकारी व्यपारियो ने पुनः स्थापन और मुवावजे की मांग को लेकर धरना दिया।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषीकेश – उच्च न्यायालय के आदेश पर नेशनल हाईवे के अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों व अधिकारियों के बीच काफी बहस भी होती हुई दिखाई दे रही है। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान एक महिला सड़क पर ही गिर कर रोने लगी महिला का कहना है कि पिछले 40 सालों से वह यहां पर चाय की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। लेकिन एनएच के अधिकारियों ने आज उसकी दुकान तोड़ दी अब वह बेरोजगार हो गई है। बुढ़ापे में वह कहां जाए कैसे अपने परिवार का पालन पोषण करें। वहीं दूसरी ओर व्यापारियों ने आज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और धरना प्रदर्शन करने के लिए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के आगे टेंट लगाकर धरना दे रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना लॉकडाउन के चलते पहले ही व्यापारी काफी घाटे में जा रहा है। इस दौरान अधिकारियों ने उनकी दुकानें उनसे छीन ली हैं। सैकड़ों परिवार बर्बाद होकर भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। व्यापारियों ने दुकानें तोड़े जाने पर मुआवजा देने की मांग की है उन्होंने कहा कि यदि व्यापारियों को मुआवजा व दूसरी जगह स्थापित नहीं किया गया तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।