ऋषिकेश- ग्रामीण क्षेत्र में भी वेंडिंग जोन का सपना शीघ्र होगा पूरा :- महापौर अनिता ममगाईं

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश- नगर क्षेत्र में वेंडिंग जोन का सपना साकार करने के बाद नगर निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी वेंडिंग जोन की कवायद शुरू कर दी है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बावजूद महापौर अनिता ममगाई ने अधिकारियों की टीम को साथ लेकर ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला पहुंची जहां अमित ग्राम स्मारक वेडिंग जोन को लेकर चयनित की गई भूमि का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द क्षेत्र में वेल्डिंग जोन स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाने की बात कही। महापौर ने बताया कि ऋषिकेश में सुव्यवस्थित फुटकर व्यापार को लेकर सरकार की योजना वेंडिंग जोन को धरातल पर उतारा जा रहा है। प्रथम फेस में देहरादून रोड स्थित बालाजी बगीचे के निकट वेडिंग जोन स्थापित कराया गया है l उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जल्द ही फुटटर व्यापारियों के लिए वेंडिंग जोन को स्थापित करा दिया जाएगा।
इस दौरान नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, टैक्स निरीक्षक रमेश रावत,जेई उपेंद्र गोयल,स्थानीय पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद विपिन पंत, पार्षद बिजेंद्र मोगा, पार्षद विजय बडोनी,पार्षद कमलेश जैन,सुनील उनियाल, मदन कोठारी, विकास सेमवाल, गौरव कैंथोला आदि मोजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News