ऋषिकेश- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक तोड़े जाने का किया विरोध।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश। उत्तराखण्ड क्रांति दल ने नेशनल हाइवे पर बनाये गए शहीद स्मारक को तोड़े जाने का विरोध किया है। रविवार को गुमानीवाला में वरिष्ठ उक्रांद नेता जितार सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई इस मौके पर ऋषिकेश स्थित शहीद स्मारक तोड़े जाने पर दल के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया। दल के केंद्रीय महामंत्री जयदीप भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के स्मारक को तोड़ देना सरकार की उत्तराखंड विरोधी मानसिकता है l प्रशासन ने शहीदों के नाम पट्टिका पर भी जेसीबी चला दी जिन शहीदों की बदौलत राज्य के नेतागण उच्च पदों पर बैठे है उन्ही शहीदों की नाम पट्टिका को सम्मान के साथ न निकालना उत्तराखण्ड के नेताओं के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों की रोजी रोटी की व्यवस्था बिना ही उनकी दुकान ध्वस्त कर दी है, जबकि उच्च न्यायालय के अतिक्रमण तोड़ने के आदेश के खिलाफ इसी सरकार ने विधानसभा में अध्यादेश लाकर बस्तियों को टूटने से बचा दिया था ऋषिकेश में छोटे व्यवसायियों की दुकाने तो तोड़ दी गई है लेकिन बड़े उद्योगपतियों की प्रतिष्ठानों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नही की गई है। हरिद्वार ऋषिकेश रोड पर हो रहे नए नए अस्थायी अतिक्रमण पर प्रशासन रोक नही लगा रही है l सरकार को शीघ्र ही राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों के लिए ऋषिकेश में स्मारक बनाने की जगह उपलब्ध करवाई जानी चाहिए l इसके साथ ही छोटे व्यवसायियों के लिए भी रोजगार के लिए जगह की व्ययस्था करनी चाहिए l
बैठक में जितार सिंह बिष्ट, सन्नी भट्ट, युद्धवीर सिंह चौहान, मोहित डोभाल, राकेश भट्ट , दीपक सेमवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News