ऋषिकेश- अमितग्राम गुमानिवाला में जनशक्ति लोक कल्याण फॉउन्डेशन ने किया कोरोना वॉरियर को सम्मानित ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – जनशक्ति लोक फाउंडेशन व पैथोलोजी लैब के संयुक्त तत्वाधान में, अमितग्राम गुमानिवाला में कोरोना वारियर्स डॉ. कृष्ण कुमार , नवीन बलूनी और अमित बधानी, शक्ति जोशी को नि:स्वार्थ जनसेवा के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर संस्था की ओर से जन साधारण को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। इसके अंतर्गत प्रत्येक रविवार व सोमवार ज़रूरत मंदो को नि:शुल्क स्वस्थ्य परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा l इस दौरान डॉ. कृष्ण कुमार ने लोगो को आयुर्वेद, योग व नेचरोपैथी के माध्यम से रोगो के उपचार व निदान का तरिका बताया इसके साथ ही रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने के सरल उपचार भी बताये।


जनशक्ति लोक कल्याण फॉउन्डेशन की प्रदेश सचिव एवं माइक्रो बॉयलोजिस्ट शक्ति जोशी एवं अरविंद जोशी ने संस्था के स्वयं-सेवको के साथ मिलकर देश-विदेश में परेशानी का सबब बने कोरोना वाईरस से लोगो को बचाव के तरीके बताये तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और जागरुक रहने की सलाह दी l इस दौरान लगभग 78 लोगो का उपचार कर उन्हें लाभांवित किया। फॉउन्डेशन के प्रदेश-अध्यक्ष अशद आलम ने जानकारी दी है कि संस्था क्षेत्र में अगले तीन महीनो में 05 नि:शुल्क चिकित्सा शिविरो का भी आयोजन करेगी उन्होने लोगो से स्वस्थ जीवन शैली हेतू समय समय पर चिकित्सा जांच कारवाते रहने की सलाह दी l
इस अवसर पर मनीष शर्मा, दीपक रतूड़ी राहुलदेव,दीनदयाल पोखरीयाल, मनोज सेमवाल,हीरा सिंह नेगी,अर्जुन बलूनी,राधिका बिष्ट,सरिता केंतुरा,वैभव जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News