उत्तराखंड- प्रदेश में आज करोना के 606 नए केस मिले,665 मरीज स्वस्थ हुए, 6 मरीजो की मौत हुई।

देहरादून । प्रदेश की सरकारी मशीनरी को कुछ दिन शुकुन देने के बाद कोविड़ अचानक फिर अपने तेवर दिखा देता है । वैसे पिछले 39 दिन में ही प्रदेश में 31652 नए कोविड़ मरीज मिल चुके हैं , जिन्हें मिलाकर अब तक 15 मार्च के बाद प्रदेश में 57648 कोविड़ मरीज मिल चुके हैं । राहत की बात है कि इनमें से 50820 मरीज स्वस्थ होने के कारण घर भी भेजे जा चुके हैं । फिलहाल राज्य के कोविड़ अस्पतालों 5538 एक्टिव मरीज अपना इलाज करा रहे हैं ।
पिछले 24 घण्टे में प्रदेश के अंदर 606 नए मरीज कोविड़ पॉजिटिव आये, जबकि इसी दौरान 665 मरीजों के स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी । राज्य में पिछले 24 घण्टे में 6 कोविड़ संक्रमितों की मौत होने से ,राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 835 हो गयी है । पिछले 24 घण्टे में ही कोविड़ संक्रमित 6 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 835 हो गयी है । आज 11445 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , जबकि राज्य की कोविड़ लैब्स में 10672 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । अभी भी लैब्स से 16138 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
आज सबसे अधिक 165 मरीज राजधानी देहरादून जनपद से मिले हैं । इसी तरह हरिद्वार से 117, नैनीताल से 94, पौड़ी गढ़वाल से 48, उत्तरकाशी 31, अल्मोड़ा 27, उधमसिंह नगर 25, टिहरी गढ़वाल से 22, रुद्रप्रयाग से 19, चमोली से 16, चंपावत से 15, बागेश्वर से 14 और पिथौरागढ़ से 13 नए मरीज मिले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News