उत्तराखंड- देहरादून में भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का जेपी नड्डा ने किया शिलान्यास ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय का विधिवत शिलान्यास किया गया है।इसमें कार्यकर्ताओं का वर्षो पुराना इंतजार खत्म हो गया है।
शनिवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय का केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल शिलान्यास किया इस मौके पर उन्होंने हेड क्वाटर नक़्शे का भी विमोचन किया l मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश कार्यालय के निर्माण के लिए सवा लाख रूपये का चेक दिया और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने एक लाख रूपये का चेक दिया गया। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय का निर्माण तीन एकड़ भूमि में किया जाएगा यह भवन तीन मंजिला होगा इसमें 500 सीट छमता का एक प्रेस कांफ्रेस हॉल बनाया जाएगा। इसके दूसरी मंजिल पर प्रदेश अध्यक्ष और सभी मोर्चो के कार्यालय होंगे इसकी तीसरी मंजिल में पार्टी नेताओं के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश कार्यालय का निर्माण होने से कार्यकर्ताओं की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यालय का निर्माण पहाड़ी शैली में किया जाएगा इसमें पहाड़ी भवन निर्माण शैली का उपयोग किया जाएगा।