ऋषिकेश- भाजपा स्वर्गाश्रम मंडल ने प्रशिक्षण कार्ययोजना को लेकर बैठक का आयोजन किया।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भाजपा स्वर्गाश्रम मंडल की ओर से प्रशिक्षण कार्ययोजना को लेकर बैठक आयोजित की गई l स्वर्गाश्रम में आयोजित बैठक में विधान सभा पालक महावीर प्रसाद कुकरेती ने कार्यकर्ताओं को मंडल प्रशिक्षण कार्ययोजना मे सक्रियता से भाग लेने एवं संगठन और सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का आहृवान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी ने कहा कि मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम राजनीति के स्कूल की वह पाठशाला है जिसमें पक कर कार्यकर्ता पार्टी एंव संगठन की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है
बैठक में मंडल अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा, महामंत्री गजेंद्र नागर, प्रीतम राणा, देवेंद्र पयाल, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री भरतलाल, जिलाउपाध्यक्ष विक्रम सिंह रौथांण, चंडीप्रसाद कुकरेती, अभिनंदन दुबे, गोपाल अग्रवाल, शशि देवी पयाल, रामप्रसाद बिज्लवांण, विनोद जुगलान, पण्डित महिमानंद भट्टकोटि, भानुमित्र शर्मा,मनोज डोबरियाल, मनीष राजपूत, अश्विनी गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, नवनीत राजपूत, सचिन चोपड़ा, अशोक अग्रवाल, अरविंद नेगी, रमेश भंडारी, देवेंद्र शर्मा, मदन भंडारी, संजीव वर्मा, त्रिवेंद्र नेगी, अशोक भंडारी, धर्मवीर पंवार, धनवीर पंवार, मनेन्द् बुटोला, उमेद नेगी, पूरण सिंह पयाल, मनोज राणा, राजू प्रजापति, सचिन सौदियाल, विकास भंडारी। महिला मोर्चा से अधयक्ष विनीत नौटियाल, बबली देशवाल, मीना श्रीवास्तव, दीपा मिश्रा, शकुंतला तडियाल, पूनम तडियाल, रूकमणी देवी, शीला कश्यप। युवा मोर्चा से मोहन नागर, सुजीत राणा, विवेक भारती आदि मौजूद थे।