ऋषिकेश- महापौर ने घर घर डेस्टविन बाँटने के अभियान का शुभारंभ किया।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश – नगर निगम ने स्वच्छता मुहिम को लेकर आज से 50 हजार डस्टबिन बांटने का अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही तीर्थ नगरी को मॉडल शहर बनाने की ओर नगर निगम में एक मजबूत कदम आगे बढ़ा दिए हैं।
शुक्रवार को महापौर अनिता ममगाई ने डस्ट बीन बाँटने के कार्य का विधिवत सुभारम्भ किया l इस मौके पर महापौर ने कहा कि पर्यटन नगरी ऋषिकेश को साफ और स्वच्छ रखने की मुहिम में नगर निगम प्रशासन प्रतिबद्धता के साथ जुटा हुआ है। शहर में घरों से निकली गंदगी सड़कों पर बिखर कर शहर की सुंदरता पर दाग ना लगा सके इसके लिए नगर निगम ने तमाम चालीस वार्डो के प्रत्येक घर में डस्टबिन बांटने का अभियान शुरू किया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के संकल्प के साथ ही देवभूमि ऋषिकेश को उत्तराखंड के सबसे स्वच्छ और खूबसूरत शहर बनाने के लिए एक विजन के साथ मुहिम चलाई जा रही है। प्रत्येक घर में दो-दो डस्टबिन दिए जाएंगे जिसमें लोगों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग डालकर रोजाना निगम के स्वच्छता वाहन में डालना होगा। स्वच्छता वाहन में जीपीएस सिस्टम के अलावा हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाएगा जिसके जरिए नियमित रूप से निगम के वाहन घर-घर तक पहुंचकर कूड़ा एकत्र करेंगे। कूड़े के निस्तारण के लिए यूएनडीपी एचडीएफसी बैंक के माध्यम से निस्तारण प्लांट लगा दिया गया है। गीले कूड़े के निस्तारण के लिए कंपोस्ट पिट बनाई जा रही हैं जिससे खाद बनाई जा सकेगी।
इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त एलम दास, विनोद लाल, पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद अनीता प्रधान, पार्षद अनीता रैना, पार्षद विपिन पंत,पार्षद लष्मी रावत,पार्षद रश्मि देवी, पार्षद कमलेश जैन, पार्षद रीना शर्मा, पार्षद सुंदरी कंडवाल, पार्षद पुष्पा मिश्रा, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद शोकत अली, ग्रामीण जन संपर्क अधिकारी प्रदीप धस्माना, अनिकेत गुप्ता, रंजन अंथवाल, राजीव राणा राणा आदि मोजूद रहे।देस