ऋषिकेश-नवरात्रोत्सव की तैयारियो को लेकर बाजारों में बड़ी भीड़।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश – शनिवार से शुरू होने वाले नवरात्रि की तैयारियो को लेकर आज बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी l बाजारों में जगह जगह वाहनों से लगने वाले जाम से लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा l आज एक माह का पुरुषोत्तम मास समाप्त हो गया है मान्यता है कि इस महीने किसी भी प्रकार के नए सामानो की खरीद दारी नहीं की जाती l पुरुषोत्तम मास समाप्त होते ही शनिवार से नवरात्रि का शुभारंभ है नवरात्रि की तैयारियो को लेकर आज लोगों ने बाजारों में जमकर खरीददारी की है l इसको लेकर आज बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली बाजार के नाके चोराहो पर लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News