ऋषिकेश- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,आवास विकास ऋषिकेश में मनाई गई डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर सभी शिक्षकों ने उन्हें स्मरण स्मरण किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि डॉ. अब्दुल कलाम राष्ट्रपति के साथ ही एक मिसाइल मेन के नाम से जाने जाते हैं l प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना ने बताया कि डॉ. कलाम बच्चों से बहुत प्यार करते थे उनका कहना था कि अगर सपनों को सच करना है ,तो पहले उन्हें देखना होगा।
इस अवसर पर सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट,रजनी गर्ग, रामगोपाल रतूड़ी, नन्दकिशोर भट्ट,सुनील बलूनी,मनोज पन्त,अनिल भंडारी, राजेश बड़ोला,कर्णपाल बिष्ट, सतीश चौहान,आरती बड़ोनी मनोरमा शर्मा ,प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे।