ऋषिकेश- हरिद्वार रोड़(NH)पर अतिक्रमण पर बरसी प्रशासन की जेबीसी,अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश – हरिद्वार रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंची एनएच की जेसीबी को देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया और व्यापारियों स्वयं ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। बृहस्पति वार को एनएच के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह और सहायक अभियंता प्रवीण सक्सेना मय जेसीबी सहित अतिक्रमण हटाने पहुंचें।
जेसीबी के मौके पर पहुंचते ही व्यापारियों हड़कंप मच गया और देखते ही देखते व्यापारियों अपनी दुकानों से सामान समेटना शुरू कर दिया।अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर नेशनल हाइवे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
अभी फिलहाल शहीद स्मारक से जयराम आश्रम गेट तक अतिक्रमण की जद में बनी सभी दुकानों को हटाया जाना है। सभी व्यापारियों को दुकान खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए थे लेकिन व्यापारियों ने संज्ञान नहीं लिया जिसके चलते आज ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
फिलहाल आज ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को रोक दिया गया है व्यापारियों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है इसको देखते हुए एक दिन की ओर मोहलत देदी गई है जैसे ही दुकानें खाली हो जाएंगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।