ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल से चीला बैराज तक कि साईकिल रेस का आयोजन किया गया।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l तीर्थनगरी ऋषिकेश में लंबी दूरी की साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया l इस साईकिल यात्रा में सैकड़ों युवा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
रविवार को आयोजित साईकिल यात्रा का जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस साईकल यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में हो रही नशे की लत एवं मानसिक तनाव को दूर करना हैं। वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे व सोशल मीडिया की लत के आदि हो रहें हैं इसके चलते युवा अपने शरीर को स्वस्थ रखने पर ध्यान नहीं दे रहे और मानसिक तनाव का शिकार हो रहें हैं l युवा पीढ़ी के भविष्य को सही राह दिखाने के लिए इस प्रकार के आयोजनो का होना अपने आप में मील का पत्थर साबित होगा।