उत्तराखंड में आज शनिवार को करोना के 462 नये केस आये,412 मरीज स्वस्थ हुए,18 मरीजो की मौत हुई।

देहरादून । कुछ दिनों से कोविड़ संक्रमण ने कुछ राहत दी है , जब मरीजों की संख्या लगातार घट रही है , किन्तु मरने वालों की संख्या डराने वाली है । पिछले 32 दिनों में ही 28529 मरीज मिलने से, राज्य में अब तक 54525 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं । राहत की बात है कि इनमें से 46186 मरीजों को स्वस्थ होने पर कोविड़ अस्पतालों से घर भेजा जा चुका है । अभी भी राज्य के अस्पतालों में 7321 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं । आज राज्य की कोविड़ लैब्स से 10848 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , जबकि 11272 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । राज्य की कोविड़ लैब्स से अभी भी 13947 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
पिछले 24 घण्टे में 462 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है , जबकि 412 मरीजों की स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी । पिछले 24 घण्टे में ही 18 कोविड़ संक्रमितों की मौत होने से , मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 734 तक पहुंच गई है ।
आज सबसे अधिक 167 कोविड़ मरीज राजधानी देहरादून जनपद से पॉजिटिव आये हैं । इसी तरह उधम सिंह नगर से 63, हरिद्वार से 62, नैनीताल से 56, चमोली से 27, उत्तरकाशी से 17, टिहरी गढ़वाल से 16, बागेश्वर से 14, पौड़ी गढ़वाल से 10, चंपावत – पिथौरागढ़ से 9-9 और अल्मोड़ा – रुद्रप्रयाग से 6-6 नए मरीज मिले हैं ।