ऋषिकेश- हरेला पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी ने चलाया वृहत वृक्षारोपण

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, एनसीसी कैडेट द्वारा हरेला पखवाड़ा के अंतर्गत वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निराश्रित गोवंश सेवा संकल्प तथा शिवा योगापीठ के पीठाधीश्वर स्वामी सुधीरानन्द के दिशा निर्देशन में एक लाख वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। जिसमें विराट शास्त्री, इंजीनियर विजेंद्र सिंह सुरखवार ,राजू बिष्ट, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह तथा अन्य विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि शिवा योगा पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी सुधीरानन्द महाराज ने कहा कि गौ ,गायत्री, गंगा के साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी निर्वाद रूप से चलाया जाना चाहिए गौ सेवा, गायत्री पूजा और गंगा हमारी संस्कृति है तो वही वृक्ष हमारा जीवन वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम अपने संस्थान की ओर से एक लाख वृक्ष लगाने का संकल्प लेते हैं और आप जैसे अनेकों विद्यालय जो हमारे इस संकल्प में प्रतिभाग करेंगे उनके साथ मिलकर हम इस कार्य को पूर्ण करने में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करेंगे। हमारी संकल्पना है कि समाज में घूमते निराश्रित गोवंश की रक्षा करना उसके लिए गौशाला का निर्माण किया जा चुका है और हम जगह-जगह से निराश्रित गोवंश को बुलाकर उनकी सेवाएं करते हैं इसी प्रकार हमें अपने प्रकृति का भी संरक्षण किया जानना हमारा ध्येय होना चाहिए।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने स्वामी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि हमारा विद्यालय आपके इस संकल्प के साथ है जहां भी जो भी आवश्यकता होगी हमारा समस्त विद्यालय परिवार आपके साथ कंधे से कंधा मिलकर साथ देगा। वसुंधरा को हरा भरा बनाने में आपका भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विराट शास्त्री, इंजिनियर बिजेंद्र सिंह सुरखवार , माधुरी रावत ,डॉ. आभा भट्ट, नीरजा करनवाल, मोनिका रौतेला, सरोज लोचन, किरण बिष्ट, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, विनोद पवार, मनोज शर्मा , राजेंद्र प्रसाद , कमलेश्वर प्रसाद नौटियाल आदि उपस्थित रहे।