ऋषिकेश- वन्य जीवों के संरक्षण करने वाले लोगों को सरकार हर साल जिम कॉर्बेट अवार्ड देकर करेगी सम्मानित

त्रिवेणी न्यूज 24
रामनगर _ एडवर्ड जेम्स कॉर्बेट की 150 वीं जयंती पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वनों व वन्यजीवों के संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका अहम है। उन्होंने प्रत्येक पर्व पर पौधे लगाकर वनों व वन्यजीवों के लिए उनकी सोच को आगे ले जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट नेशनल पार्क ने उत्तराखंड का मान विदेशों में भी बढ़ाया है और हजारों लोगों को रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन से जुड़े कार्यों में बेहतर काम करने वाले लोगों को सरकार हर साल जिम कॉर्बेट अवार्ड देकर सम्मानित करेगी। नगरपालिका सभागार में आयोजित जिम कॉर्बेट की जयंती कार्यक्रम का वन मंत्री उनियाल, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, प्रमुख वन सचिव आरके सुधांशु आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भोर सोसायटी के कलाकरों ने गोरा साधु और मोती नाटक का मंचन किया। वन मंत्री ने कहा कि कॉर्बेट शिकारी से प्रकृति प्रेमी बने थे। उन्होंने वनों और वन्यजीवों के लिए काम किया। किताबें लिखकर ब्रिटिश दौर में बाघों के संरक्षण में जुटे। कहा कि सरकार भी दोस्ताना पॉलिसी बनाकर वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा करने का काम कर रही है। वन पंचायतों के माध्यम से आम लोगों को इससे जोड़ने का प्रयास चल रहा है। जिम कॉर्बेट से ही उत्तराखंड के पर्यटन का बढ़ावा मिला है। प्रमुख वन संरक्षक डॉ. समीर सिन्हा ने कहा कि जिम कॉर्बेट मानववादी और दूरगामी सोच के व्यक्ति थे। प्रमुख वन सचिव आरके सुधांशु ने कहा कि लोग प्रकृति से छेड़छाड़ करते दिखते हैं। प्रकृति ने मानव को बहुत कुछ दिया है। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि जिम कॉर्बेट के नाम पर आज पूरा रामनगर का कारोबार चल रहा है। सभी को कॉर्बेट प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। यहां पार्क निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने जिम कॉर्बेट के इतिहास को बताया। कॉर्बेट के बसाए हुए गांव के लोगों को किया सम्मानित कार्यक्रम में जिम कॉर्बेट के बसाए हुए कालागढ़ी स्थित छोटी हल्द्वानी के लोग भी पहुंचे। इस दौरान निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने गांव के लोगों को वन मंत्री सुबोध उनियाल से मिलवाया। वनमंत्री ने कॉर्बेट के बसाए गांव के लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कॉर्बेट की बंदूक को मिलेगा लाइसेंस वन मंत्री ने कहा कि जिम कॉर्बेट की हर वस्तु संग्रहालय में रखकर लोगों को जानकारियां दी जाएंगी। कालाढूंगी कोतवाली में रखी कॉर्बेट की बंदूक को डीएम से वार्ता कर रिन्यूवल किया जाएगा। इसके बाद उसे संग्रहालय में रखा जाएगा।

%d bloggers like this:
Breaking News