ऋषिकेश विश्व सृष्टि दिवस पर बोले डॉ राजे सिंह नेगी ‘दृष्टि है तभी खूबसूरत सृष्टि है,।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश- नेत्र चिकित्सक डॉ. राजे नेगी ने कहा कि दृष्टि है तभी खूबसूरत सृष्टि है।वृहस्पतिवार को विश्व सृष्टि दिवस पर डॉ. नेगी ने कहां की मानव शरीर के सभी अंग बेहद महत्वपूर्ण है और सब की अलग अलग अहमियत है । लेकिन दुनिया को देखने वाली आंखें बहुत नाजुक होती है जिनका ख्याल रखने की बेहद आवश्यकताा होती है। उन्होंने बताया कि आंखें कुदरत का दिया हुआ अनमोल तोहफा है। उन्हीं की बदौलत इस संसार की खूबसूरती को देख पाते हैं।आंखों की कीमत उनसे पूछो जिन्हें कम दिखता है या जो लोग देख ही नहीं सकते हैं। आंखों की सुरक्षा को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
विगत सात माह में कोरोनाकाल प्रारम्भ होने के बाद से नेत्र रोग की समस्याओं मेंं अभूतपूर्व इजाफा हुआ है। वर्क फ्रॉम होम की वजह से दिन भर लैपटॉप मेंं काम करने की वजह से जहां नौकरी पेशा वाले लोग नेत्र रोगों की चपैट में आये हैं वहीं पांंच वर्ष से लेेेकर कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स में भी ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से यही समस्या देखने को मिली है। आँखों की देखभाल करना बेहद जरूरी है।
छः वर्ष के कम उम्र के बच्चो को एक घण्टे से अधिक मोबाइल पर समय बिताने न दें।इससे उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास पर प्रभाव पड़ता है। नजर कम होने पर, धुंधला दिखने पर चश्मे की जांच कराएं। गलत नंबर का चश्मा पहनने से आंखों में भैंगापन हो सकता है। चश्मे को साफ और खरोंच मुक्त रखें। उन्होंने बताया कि किसी भी दूसरे व्यक्ति का तौलिये, रूमाल का प्रयोग न करें, इससे संक्रमण हो सकता है। मधुमेह और उच्च रक्तचाप नेत्र दृष्टि को क्षति पहुंचा सकते हैं, अंधापन भी ला सकते हैं।उन्हें नियंत्रण में रखें।सरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News