ऋषिकेश राजीव गाँधी ऑल इंडिया कांग्रेस ने किया विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का चयन ।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l राजीव गांघी ऑल इंडिया कांग्रेस उत्तराखंड ने कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों चयन किया गया l
बृहस्पति वार को छिद्दरवाला में पूर्व केबिनेट मंत्री सूरवीर सजवाण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई l इस मौके पर पूर्व केबिनेट मंत्री सूरवीर सजवाण व राजीव गाँधी ऑल इंडिया कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष शोभा भट्ट ने संयुक्त रूप से नव मनोनीत प्रदेश सचिव चाँदनी पाल, जिला महा सचिव अनिता आर्य, नगर अध्यक्ष कुसुम देवी, लविस कुमार ऋषिकेश नगर अध्यक्ष और ओम पंवार उपाध्यक्ष को नियक्ति पत्र देकर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया l इस मौके पर सूरवीर सजवाण ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को पार्टी की रीति व नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया l इस अवसर पर धनेस्वरी देवी, नीलम, मिथलेश, सविता, सुशीला, तारा, दयावती, ममता, शासि, रेखा, गंगोत्री, माया, पूनम बहुगुणा, मंजू, प्रीति थपलियाल आदि मौजूद थे